उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं चाहे वह साहित्य हो या फिर संगीत या सिनेमा का क्षेत्र । इन दिनों अंकित चंखवान और सुमित का फौजी भाइयों को लेकर बनाया गया एक गढ़वाली गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है । इस गाने को अंकित ने लिखा है और इसे मिलकर अंकित और सुमित ने अपनी आवाज दी है ।
उत्तराखंड के युवाओं मे फौजी में जाने के जज्बे से लेकर प्रेरित यह गाना उनके हौसलों को और उनकी हिम्मत को बखूबी दर्शाता है । इससे पहले अंकित ने कोरोनां योद्धाओं के लिए गढ़वाली गाना लोगों के सम्मुख पेश किया था जिसे लोगों का खूब सारा प्यार भी मिला ।
म्यूजिक के क्षेत्र में उभरते कलाकार अंकित अपनी गायकी से लोगों का दिल खूब लुभा रहे हैं इसी कारण अंकित और उनकी टीम को लोगों का बेहद प्यार भी मिल रहा है ।
उनके गायकी के हौसलों को लोगों द्वारा काफी सहारा जा रहा है तथा उनके गानों को भी बढ़-चढ़कर प्यार मिल रहा है ।