उत्तराखंड के द्वाराहाट से विधायक महेश भट्ट से जुड़ी खबर सामने आई है। पीड़ित महिला ने महेश भट्ट से बेटी की आगे के भविष्य के लिए गुजारा भत्ता देने की मांग की है। उत्तराखंड में द्वाराहाट विधायक महेश नेगी से बेटी के लिए गुजारा भत्ता की मांग करते हुए महिला ने परिवार न्यायालय में अपील की है। महिला ने बेटी के भरण-पोषण के लिए 60 हजार रुपये प्रतिमाह की मांग की है। न्यायालय मामले में सुनवाई 17 फरवरी को करेगा।
पिछले साल महिला ने विधायक महेश भट्ट पर आरोप लगाया था कि विधायक ने उसे झांसे में रखकर उसके साथ रिश्ता बनाया। जिससे बाद उनकी एक बेटी हुई जिस पर महिला ने विधायक से अपना अधिकार मांगा। लेकिन विधायक महेश भट्ट ने उसे अपनाने से मना कर दिया जिसके बाद महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने लिए हक मांगा। जिसके बाद पिछले दिनों महिला ने सीजेएम कोर्ट देहरादून में डीएनए सैंपलिंग के लिए भी प्रार्थनापत्र दिया था। लेकिन, विधायक तय तिथियों पर उपस्थित नहीं हो सके थे। जिसके बाद विधायक महेश भट्ट को 26 फरवरी को सैंपलिंग के लिए पेश होना है। महिला ने कहा कि विधायक महेश नेगी उसकी बेटी के जैविक पिता हैं, लिहाजा उसके भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी उनकी ही है। ऐसे में उसके जीवन यापन के लिए गुजारा भत्ता दिया जाना चाहिए। इसमें 60 हजार रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता की मांग की गई है। जिसकी सुनवाई 17 फरवरी को होगी।