आज की दुनिया में लोग सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे से जुड़ते है, वही सोशल मीडिया द्वारा ही अपनों से भी दूर रहकर जुड़े रहते हैं। अब बात करे WhatsApp की तो पूरी दुनिया में लोग इसका अधिक प्रयोग करते हैं, इससे फोन में सेफ़्टी भी बनी रहती है और अपने पहचान के लोगों से जुड़े भी रहते हैं। WhatsApp से जुड़ी खबर सामने आई है कि वट्सऐप में अब कई बदलाव हुए हैं। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता है। लेकिन, मंगलवार शाम से वॉट्सऐप ने भारतीय WhatsApp यूजर्स को अपनी Terms और Privacy Policy को लेकर अपडेट भेजना शुरू किया है। WhatsApp ने यूजर्स को नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया है। तब तक पॉलिसी को यूजर्स को एक्सेप्ट करना होगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो यूजर्स का अकाउंट डिलीट करना होगा। इसके लिए आप WhatsApp के हेल्प सेंटर पर जा कर पॉलिसी में एग्री और नॉट नाउ का विकल्प चुन सकते हैं. जिसमें लिखा है कि हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आपके WhatsApp कंटेंट को Facebook और Instagram के साथ शेयर किया जाएगा। यूजर्स के पास नई पॉलिसी का पॉपअप आएगा, जिसे उन्हें एक्सेप्ट करना होगा। इसके लिए आप Agree पर टैप करते हैं तो आप कंपनी की नई पॉलिसी को अपनी सहमति देंगे। यूजर्स को अपना अकाउंट जारी रखने के लिए नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करना जरूरी होगा। नई पॉलिसी में Facebook और Instagram का इंटीग्रेशन ज्यादा है और अब यूजर्स का पहले से ज्यादा डेटा Facebook के पास होगा।
WhatsApp ने अपने यूजर्स को Terms और Privacy Policy को लेकर दिया अपडेट, आप भी जाने वरना अकाउंट होगा Delete
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -