आज से उत्तराखंड सहित पूरे भारत में कोरोना की वैक्सीन का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे दून के दो सरकारी व दो प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हॉस्पिटलों में तब तक वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाएगा, जब तक पीएम नरेंद्र मोदी वैक्सीनेशन की शुरुआत नहीं करेंंगे। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आज से प्रदेश में वैक्सीनेशन के फर्स्ट फेज के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम ने पीएम व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित वैक्सीनेशन निर्माण में लगे साइंटिस्ट का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कोविड-19 वैक्सीनेशन के फेजवार वैक्सीनेशन के लिए तैयार है। फर्स्ट फेज में 50 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। आज वैक्सीनेशन के नेशनल लेवल पर शुरुआत के दौरान पीएम वीसी के जरिए दून व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से भी जुडेंगे। इस दौरान पीएम वैक्सीनेशन की गतिविधि को देखेंगे और वैक्सीनेशन कार्य में लगे हुए स्वास्थ्य अधिकारियों से वार्ता भी करेंगे। पहले दिन पूरे स्टेट में करीब 3400 हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
आज से कोरोना की वैक्सीन का वैक्सीनेशन शुरू, पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दून व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से जुडेंगे
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -