उत्तराखंड की बेटी सृष्टि को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। यह एक बहुत गर्व की बात है। हरिद्वार की सृष्टिगोस्वामी बालिका दिवस पर 24 जनवरी को एक दिन की मुख्यमंत्री बनेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इसकी मंजूरी दे दी है। बतौर सीएम सृष्टि उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। विभागों के अधिकारी योजनाओं को लेकर पांच-पांच मिनट की प्रेजेंटशन देंगे। बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी। सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव रहने वाली हैं। वह बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर की छात्रा हैं और अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रमों में भाग ले चुकी हैं। मई 2018 वह उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री बनीं। सृष्टि के पिता प्रवीन व्यापारी हैं और मां सुधा गोस्वामी गृहणी है। एक दिन का सीएम बनने का अवसर मिलने से सृष्टि उत्साहित हैं। सृष्टि कई अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी भाग ले चुकी है।
उत्तराखंड की बेटी सृष्टि गोस्वामी बनेंगी 1 दिन की मुख़्यमंत्री, कई अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में लिया है भाग
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -