प्राइमरी स्तर पर छात्रों का अंग्रेजी ज्ञान मजबूत बनाने के लिए शिक्षा विभाग एक शानदार काम करने वाला है। स्कूली छात्रों की अंग्रेजी सुधारने से पहले शिक्षकों का अंग्रेजी संबंधी ज्ञान बढ़ाया जाएगा, उन्हें अंग्रेजी की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग स्पेशल ट्यूटोरियल पैकेज तैयार कर रहा है। यानी बच्चों को अंग्रेजी सिखाने से पहले शिक्षकों का भाषा ज्ञान मजबूत किया जाएगा। मास्टर साहब की अंग्रेजी सुधारने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद अंग्रेजी का एक खास शिक्षण पैकेज तैयार कर रहा है।
उत्तराखंड सरकार हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी छात्रों की बुनियाद को मजबूत बनाने पर जोर दे रही है। प्राइमरी स्तर पर छात्रों को अंग्रेजी पढ़ाई भी जा रही है, लेकिन अपेक्षित रिजल्ट नहीं मिल रहे। अब शिक्षा विभाग स्कूल के शिक्षकों की अंग्रेजी सुधारने की कवायद में जुटा है, ताकि वो बच्चों को बेहतर ढंग से अंग्रेजी पढ़ा सकें।