उत्तराखंड से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम-द्वितीय के आवेदन फार्म को 18 फरवरी तक भरना अनिवार्य है। यह आवेदन आनलाइन भरे जाएंगे। यह ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी की रात 11 बजकर 59 मिनट तक करे जा सकेंगे। यूटीईटी प्रथम और द्वितीय की प्रवेश परीक्षा 24 मार्च को कराई जाएगी। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है। 29 जनवरी से परीक्षा के आवेदन परिषद की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी 18 फरवरी तक ही आनलाइन कर सकते हैं। उसके बाद इन आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अंतिम तिथि और समय के बाद आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। यूटीईटी की प्रवेश परीक्षा में एक परीक्षा के लिए छह सौ रुपये और दोनों परीक्षा में भाग लेने के लिए एक हजार रुपये शुल्क रखा गया है। अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी के लिए दोनों परीक्षाओं के लिए 600 रूपये निर्धारित है।