उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज बदला हुआ सा है। इस साल और साल की अपेक्षा मौसम में काफी बदलाव हुआ है और अधिक बारिश भी दर्ज हुई है। इस सीजन में पहली बार 30 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन में तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है। इस दौरान दून में उथला कोहरा और धुंध की संभावना है, जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना हैै। अल्मोड़ा में आज मौसम में बदलाव है। बारिश के दौरान तेज हवाएं चलने से कई हिस्सों में सुबह बिजली गुल रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। फिलहाल अभी मौसम साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है।
उत्तराखंड में इस साल 30 मिमी से ज्यादा बारिश हुई दर्ज, अब मौसम साफ रहने की संभावना
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -