16 जनवरी से कोरोना वैक़्सीन लगाई जाने वाली है। देश के हर राज्यों में इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है। उत्तराखंड में भी कोरोना वैक़्सीन की डोज भी आ चुकी है। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड गुरुवार की शाम 5 बजे रुद्रपुर पहुंच गई। ये डोज देहरादून, हरिद्वार व गदरपुर पहुँच गई। जो यूएस नगर से वैक्सीन चम्पावत और नैनीताल भी भेजी जाएगी। ऊधमसिंह नगर में 4340 फ्रंटलाइन, चम्पावत में 1305 और नैनीताल में 6005 फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं। पहले इनको ही वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रथम चरण में वैक्सीन की पहली डोज देने के चार सप्ताह बाद दूसरी डोज दी जाएगी। केंद्र सरकार ने प्रदेश के लिए 1 लाख 13 हजार वैक्सीन जारी की है। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री वेबकास्टिग के द्वारा जिले में चार केंद्रों रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा व बाजपुर में वैक्सीनेशन का शुभारंभ करेंगे
उत्तराखंड : 16 जनवरी को प्रधानमंत्री वेबकास्टिंग के द्वारा कोरोनावाइरस टीकाकरण का करेंगे शुभारंभ
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -