कोरोना महामारी के कारण छात्रों की पढ़ाई में बुरा प्रभाव पड़ा जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हुई। कोरोना संक्रमण के कारण बहुत लंबे समय तक स्कूल और काॅलेज बंद रहे। जिसमें आनलाइन पढ़ाई को माध्यम बनाया गया। जिसमें भी इंटरनेट संबंधी बाधाएं आई। जिस वजह से सत्र को भी बढ़ा दिया है। प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक सरकारी विद्यालयों के लिए चालू सत्र 31 मार्च को खत्म होने के बजाय आगामी मई माह तक खिंचेगा। छठी से 11वीं तक कक्षाओं की गृह परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं के साथ होंगी। ऐसे में नया शैक्षिक सत्र जून या जुलाई में प्रारंभ किया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते पठन-पाठन पर असर पड़ा है। सरकारी विद्यालय देरी से खुले हैं। अब बढ़ी हुई अवधि में छात्र-छात्राओं को अध्ययन का मौका मिलेगा। वही काॅलेज में भी परीक्षाएं थोड़ा विलंब होंगी। ताकि छात्रों को अच्छे से पढ़ाई का अध्ययन कराया जा सके ।
उत्तराखंड में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक सरकारी विद्यालयों के सत्र को बढ़ाया, विश्वविद्यालयों में भी देरी से होंगी परिक्षाएं
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -