उत्तराखंड में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। इस कोरोना काल में पुलिस ने अपना बखुबी योगदान दिया है । अपनी जान की परवाह किये बिना इन्होंने दिन रात अपनी सेवा दी है। खबर है कि 1 जनवरी से राज्य के नौ पहाड़ी जिलों में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल रैंक के पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। पुलिस कर्मी रोटेशन के अनुसार अलग अलग दिनों में साप्ताहिक अवकाश पर रहेंगे। बेहद जरूरी होने पर ही उन्हें ड्यूटी पर बुलाया जाएगा।
यह व्यवस्था 1 जनवरी से पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चम्पावत में लागू की जाएगी। जो पुलिसकर्मियों के लिए राहत की खबर है ।