नोएडा से नैनीताल घूमने आए एक पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें बीडी पांडे जिला अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने जानकारी दी कि हृदय गति रुकने से उनकी मौत हुई है।
सूत्रों के मुताबिक बी-441 सेक्टर 19 नोएडा निवासी तरुण माथुर पुत्र सर्वेश माथुर गुरुवार को परिजनों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। यहां वह एक प्रतिष्ठित होटल में ठहरे थे। शनिवार सुबह अचानक तरुण की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में होटल कर्मी और परिजन उन्हें लेकर बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चिकित्सकों ने बताया कि हृदय गति रुकने से तरुण की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।
उत्तराखंड : हार्ट अटैक से नोएडा से नैनीताल घूमने आए पर्यटक की मौत
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -