उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू हो चुका है। बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना से मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। वही अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी ऊर्बादत्त भट्ट की धर्मपत्नी वर्षा गौनियाल भट्ट का कोरोना के चलते निधन हो गया। वह महंत इंद्रेश अस्पताल में रविवार को ही भर्ती हुई थी। उन्हें सांस लेने में अत्याधिक तकलीफ हो रही थी और गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आइसीयू में रखा गया था। ओएसडी उर्बादत्त भट्ट स्वयं और उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी पत्नी शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद पर थीं। प्रतिनियुक्ति पर वह संस्कृत शिक्षा में उपनिदेशक के पद पर तैनात थीं।
प्रदेश में कोरोना इस समय पूरे चरम पर है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 1117 नए मामले आए हैं। यह पहली बार है, जब एक दिन में एक हजार से अधिक लोग संक्रमित मिले हैं। स्थिति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले नौ दिन में कोरोना के सात हजार से अधिक नए मामले आए हैं। यही नहीं एक्टिव केस भी साढ़े आठ हजार के करीब पहुंच गए हैं। चिंताजनक पहलू एक और भी है। कोरोना की दस्तक होने से अब तक यह पहली बार है जब किसी एक दिन संक्रमण दर 10.86 फीसद रही है। यानी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत भी बढ़ा है। इन हालात में सिस्टम की भी बेचैनी बढ़ने लगी है। उधर, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। वह फिलहाल दून स्थित अपने लंढौरा हाउस में आइसोलेशन में हैं।