सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द सभी जिलों का दौरा करने के अपने कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके लिए प्रस्तावित तिथि 28 दिसंबर तय की गई है। सीएम का जिलों के दौरों का यह दूसरा चरण होगा। इससे पहले वह तीन जिलों के दौरे कर चुके हैं। उत्तराखंड में अगले विधानसभा चुनाव के लिए अब महज सवा साल का ही वक्त शेष है। प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन, दोनों पूरी तरह चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड में चार दिन प्रवास कर चुनावी रणनीति पर मंथन किया। सरकार की उपलब्धियों के अलावा केंद्र पोषित योजनाओं के संबंध में आमजन से चर्चा करेंगे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले ही जिलों के दौरों का कार्यक्रम शुरू कर चुके हैं। सीएम ने कहा कि पहले चरण में जिन तीन जिलों का दौरा किया, वहां वह रात्रि प्रवास नहीं कर पाए। अब 28 दिसंबर से प्रस्तावित दूसरे चरण में उनकी कोशिश रहेगी कि सभी जिलों में रात्रि प्रवास भी किया जाए। सीएम ने कहा कि जिलों में प्रवास के दौरान वह अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा तो करेंगे ही, साथ ही जनता से सीधा संवाद भी करेंगे।
28 दिसंबर से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सभी जिलों का करेंगे दौरा
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -