- Advertisement -
- उत्तराखंड से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रोडवेज बसों के संचालन से जुड़ी बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री रावत ने रोडवेज को पर्वतीय मार्गो पर बसों के संचालन से होने वाले घाटे की मद में से 24.40 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में रोडवेज कर्मियों को एक माह यानी सितंबर का वेतन मिलने की उम्मीद जग गई है। वहीं, अब राज्य सरकार पर रोडवेज के 17.60 करोड़ रुपये शेष रह गए हैं, जो 31 मार्च तक जारी होने हैं। कोरोनाकाल के कारण रोडवेज आर्थिक तंगी के बुरे दौर से गुजर रहा है। लॉकडाउन के कारण मार्च से जून तक बसें खड़ी रहने से रोडवेज प्रबंधन अपने कर्मियों को वेतन तक नहीं दे पा रहा था। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को फाइल मंजूर करते हुए कहा कि जल्द ही रोडवेज को यह धनराशि मिल जाएगी।
- Advertisement -