उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कोरोना संक्रमित हुए हैं। आज कोरोना टेस्ट कराने पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी, जिसमें उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है। कोई लक्षण भी नहीं है । अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा। मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के बारे में मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी की, जिसमें उन्होंने कहा कि अगले महीने वैक्सीन मिलने पर वैक्सीनेशन कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा।