पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेजी से इजाफा हो रहा है। वही उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। वही आज से हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरुआत हो गई है। ऐसे में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले में अधिक सावधानी बरतने की हिदायत दे दी है। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ स्नानों के दृष्टिगत हरिद्वार में वैक्सीनेशन और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में जिन स्थानों पर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उन स्थानों पर कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं और टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने कुंभ स्नान के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना रिपोर्ट जांचने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से उत्तराखंड आएंगे उन्हें कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और बीमार को कुंभ मेले में आने इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा बुजुर्गों में अधिक रहता है। जिसके बाद ही यह नियम लागू किए गए हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि एक्टिव कंटेन्मेंट जोन के रहने वाले लोगों को भी कुंभ मेले में आने पर रोक होगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कुंभ मेले में कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -