उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ मेले से संबंधित गाइडलाइन में बदलाव किए है। उनके इस बदलाव से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहमत नजर नहीं आ रहे हैं। वे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा लिए गए तमाम फैसलों से संतुष्ट नहीं है। इन फैसलों को कोरोना से जोड़कर त्रिवेंद्र ने चिंता जताने के साथ सरकार को जोखिम न लेने की नसीहत दी है। जहां कुंभ आयोजन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सरकार ने सख्त नियम बनाए तो वही मुख्यमंत्री तीरथ ने दो टूक शब्दों में पहले शाही स्नान में श्रद्धालुओं पर लगी तमाम पाबंदियों को हटाने के निर्देश दे दिए। जहां त्रिवेंद्र सरकार में हरिद्वार स्नान के लिए श्रद्धालुओं पर 72 घंटों के भीतर की कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाने के साथ ही अन्य पाबंदियां लागू थीं। वही तीरथ ने श्रद्धालुओं को बेरोकटोक हरिद्वार आने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं पर किसी तरह की रोकटोक नहीं चाहते। वही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में कहा कि देश में कोविड को लेकर जिस तरह की स्थिति बन रही है, उसमें कुंभ के दौरान कोविड के नियमों में ढील देना सही नहीं है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ मेले से संबंधित गाइडलाइन में किए बदलाव, जिस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जताई चिंता
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -