उत्तराखंड के हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले को बेहद भव्य रूप से आयोजित करने की तैयारियां हो चुकी है। इस बार कुंभ मेला बेहद भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने घोषणा की है कि आयोजन के दौरान कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं होगा। सीएम तीरथ सिंह रावत ने कुंभ स्नान आने वाले यात्रियों के लिए किसी तरह की प्रतिबंध नहीं होने की घोषणा कर, स्थितियां बदल दी हैं। अब कुंभ नोटिफिकेशन भी जल्द जारी किए जाएंगे। हरिद्वार में 12 साल बाद होने वाला कुंभ पर्व, इतिहास में पहली बार बिना अधिकारिक नोटिफिकेशन के हो रहा है। इसके बावजूद कुंभ में आस्थावान लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने के भी आसार हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा दी गई छूट से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। हरिद्वार में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ एक बड़े खतरे को न्योता दे सकती है। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है। वही भारत में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर अपनी दस्तक दे दी है। ऐसे में मेले में दी गई छूट एक बड़ा खतरा साबित हो सकती है। उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं ऐसे में भीड़ भाड़ वाले स्थानों में अधिक खतरा होने की संभावना हो सकती है।
- Advertisment -