भारतीय जनता पार्टी के विधायकों में नौकरशाही के कामकाज को लेकर नाराजगी का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। कुमाऊं के दो विधायकों की दिल्ली दौड़ के बाद अब रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का समय मांगा है। इससे राज्य में सियासी हलचल अचानक तेज हो गई है। विधायक काऊ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को दो पेज का खत भी लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि वह कार्यकर्ताओं की पीड़ा और क्षेत्र की उपेक्षा से आहत हैं। उन्होंने सरकार पर अपनी व क्षेत्र की उपेक्षा का भी आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास के सभी कार्य पूरी तरह ठप्प पड़े हुए है।
विधानसभा क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा नगर निगम में आने के बाद सड़क, पेयजल व बाढ़ सुरक्षा के कार्यों के लिए बजट मिलना बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से विधायक निधि भी नहीं मिल पा रही जिससे विकास कार्य बंद हो गए हैं। विधायक काऊ ने लिखा है कि दो साल पूर्व भी उन्होंने अपनी व क्षेत्र की उपेक्षा के संदर्भ में केंद्रीय संगठन को अवगत कराया था। जिस पर केंद्रीय संगठन ने शहरी विकास मंत्री को उनके क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए दिए। लेकिन शहरी विकास मंत्री से कई बार अनुरोध करने के बावजूद स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। काऊ ने कहा कि सरकार के अफसर मंत्रियों की भी नहीं सुन रहे जिससे क्षेत्र में सरकार, पार्टी और उनके प्रति लोगों में अवश्वास बढ़ रहा है। विधायक काऊ ने खुद को कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की उपेक्षा से आहत बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात का समय देने का अनुरोध किया है ताकि वह व्यक्तिगत रुप से अपनी आपबीती सुना सकें।
उत्तराखंड : भाजपा विधायक अपनी ही पार्टी से हुए नाराजन, राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -