उत्तराखंड विधानसभा अब पेपरलेस होगी और कार्यवाही भी कागजरहित रहेगी। जिसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। विधानसभा को पेपरलेस बनाने और सत्र के दौरान की कार्यवाही को पेपरलेस चलाने हेतु कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस सिलसिले में विधानसभा के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वही विधानसभा परिसर में सूचना एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित अत्याधुनिक उपकरणों से लैस आइटी लैब स्थापित की गई है। जिसका सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने लैब में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी भी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्मिक लोकसभा द्वारा संचालित होने वाली प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से शामिल हों, ताकि इसका लाभ अन्य कार्मिकों के साथ ही विधानसभा को मिल सके।