केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार-देहरादून हाईवे चौड़ीकरण कार्यप्रगति पर नाराजगी जताते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मेला सभागार में मेला, जिल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि भूमिगत परियोजनाओं की कार्यदायी संस्थाओं ने शहर में खोदाई तो कर दी, लेकिन कई जगह से गड्ढों को न भरने की शिकायत मिल रही। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को गड्ढों को तत्काल भरवाने के लिए जल्दी कार्य किया जाए। पोखरियाल निशंक ने बैठक के दौरान हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण कार्यों के नाम पर बजट की बर्बादी पर एक बार फिर नाराजगी जताई। उन्होंने जिलाधिकारी को सौंदर्यीकरण कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अधिकारियों को लगाई फटकार, जाने मामला
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -