नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के वार्ड नंबर 7 सिल्ली सेरा व रुद्रप्रयाग नगर पालिका के वार्ड 5 में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के वार्ड सात में चार व्यक्तियों के कोविड 19 से संक्रमित पाए जाने के पश्चात अन्य व्यक्तियों के भी संक्रमण की संभावना बनी है, जिसको देखते हुए उक्त क्षेत्र के उत्तर दिशा में वार्ड नंबर 7 सिल्ली सेरा में दीर्घायु प्रसाद का बंद आवासीय भवन व उमेश गोस्वामी के घर का रास्ता, दक्षिण में पातीराम भट्ट का आवासीय भवन व उक्त भवन तक जाने का रास्ता, पूर्व में बृजमोहन बेंजवाल का बंद आवासीय भवन तथा पश्चिम में राष्ट्रीय राजमार्ग 107 व दिनेश भट्ट का आवसीय भवन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
उपजिला मजिस्ट्रेट वृजेश तिवारी ने बताया कि तहसील रुद्रप्रयाग के इस क्षेत्र में आवागमन को पूर्णतया बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी संक्रमण के फैलने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसलिए जनहित में इस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए आवागमन के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं नगरपालिका परिषद रुद्रप्रयाग के वार्ड नंबर 5 में सुविधा नगर के अंतर्गत जिला अस्पताल के समीपवर्ती क्षेत्र में कोविड 19 से संक्रमित पाए जाने के पश्चात अन्य व्यक्तियों के भी संक्रमण की संभावना बनी है। लोगों की सुरक्षा के ²ष्टिगत उक्त क्षेत्र के उत्तर दिशा में वाल्मीकि बस्ती व जिला अस्पताल आवासीय कॉलोनी को जाने वाले रास्ता से जुड़े क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।