नेहरू कालोनी पुलिस ने दुकानदारों को आनलाइन पेंमेंट का फर्जी मैसेज भेजकर इलेक्ट्रोनिक सामान लेकर फरार होने वाले गिरोह के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 18 इलेक्ट्रोनिक सामान बरामद किए हैं। आरोपियों ने यूट्यूब से ठगी करने के लिए फर्जी मैसेज भेजने का तरीका सीखा था। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि 17 जुलाई को धर्मपुर स्थित अरोड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के स्वामी संजय अरोड़ा ने तहरीर दी। इसके अलावा बताया कि दोपहर के समय दुकान पर दो युवक आए थे। युवकों ने 11 हजार कीमत का एलईडी टीवी पसंद किया और आनलाइन भुगतान की बात कही। खाता नंबर लेने के बाद दुकानदार के मोबाइल पर भुगतान होने का मैसेज आया। इसके बाद आरोपी टीवी लेकर फरार हो गए। खाता चेक करने पर पता चला कि भुगतान हुआ ही नहीं है। इसकी सूचना पर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी, चौकी प्रभारी धनीराम पुरोहित के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ में नाम लवित पुत्र रघुराज निवासी ग्राम चोटीपुरा थाना राजतपुरा जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश और अभिषेक पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मकनपुर दाऊ थाना हसनपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश बताए। पूछताछ में दोनों ने ठगी की बात स्वीकारी।
पूछताछ के दौरान कई दुकानदारों को चूना लगाने की बात सामने आई जिस पर निशानदेही पर सामान बरामद किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार हुए दो आरोपी जिन्होंने यू-टयूब से सीख आनलाइन भुगतान का फर्जी मैसेज भेजकर दिया ठगी को अंजाम
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -