उत्तराखंड से अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज से रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो गया है। जिसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया। रेलवे ने ऋषिकेश से लंबी दूरी की चार ट्रेन के संचालनों को हरी झंडी दे दी है और इसी के अलावा तीन और रेलगाड़ियों का संचालन भी ऋषिकेश से प्रस्तावित है। इससे उत्तराखंड के लोगों में खुशी की लहर है। पहाड़ में रेल का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। रावत ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना और चारधाम ऑल वेदर सड़क परियोजना प्रदेश के लिए जीवनरेखा साबित होगी और इससे राज्य में आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और बड़े पैमाने पर आजीविका के संसाधन विकसित होंगे। जम्मू-योग नगरी ट्रेन हर सोमवार को सुबह 10:25 पहुंचेगी और 3:40 पर ऋषिकेश से निकलेगी। प्रयागराज-योगनगरी हर सोमवार बुधवार और शुक्रवार को दोपहर में 1:40 पर ऋषिकेश पहुंचेगी और 2:25 पर प्रयागराज के लिए ऋषिकेश से निकलेगी। हावड़ा आयोग नगरी हर दिन सुबह 5:30 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी और रात में 8:50 पर ऋषिकेश से निकलेगी। उदयपुर सिटी योग नगरी हर मंगलवार शुक्रवार एवं रविवार को सुबह 10:25 पर ऋषिकेश पहुंचेगी और शाम को 5:55 पर ऋषिकेश से उदयपुर के लिए निकलेगी।
जानें योगनगरी से इन ट्रेनों का शेड्यूल-
दिन ट्रेन का नाम आने का समय रवानगी
सोमवार जम्मू तवी सुबह 10.25 बजे दोपहर 3.40 बजे
सोमवार प्रयागराज दोपहर 1.40 बजे दोपहर 2.25 बजे
गुरुवार हावड़ा सुबह 5.30 बजे रात 8.50 बजे
गुरुवार उदयपुर सिटी सुबह 10.25 बजे शाम 5.55 बजे