श्रावण मास के सोमवार को सोमवती अमावस्या के संयोग में मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान महाकाल की तीसरी सवारी निकलेगी। भक्तों को भगवान महाकाल के मनमहेश, चंद्रमौलेश्वर के साथ शिवतांडव रूप में दर्शन होंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने मध्य प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगा दी है। अन्य राज्यों के भक्त ऑनलाइन दर्शन ही कर सकेंगे।