उत्तराखंड में कोरोना केस में कमी आने लगी है। कोरोना की रफ़्तार धीरे धीरे कम होने लगी है। वही अब अगले हफ़्ते से अग्रिम पंक्ति में जुटे कार्मिकों का टीकाकरण शुुरू हो जाएगा। जिसमें पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला आपूर्ति समेत अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हैं। टीकाकरण के लिए आज एक लाख 40 हजार खुराक केंद्र से मिल जाएंगी। आज वैक्सीन जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेगी और फिर कोल्डचेन के तहत सभी जिलों को पहुंचाई जाएगी। जिसमें फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में पुलिस कर्मियों के साथ ही होमगार्ड के जवान, नगर निकायों के सफाई कर्मचारी, राजस्व कर्मी, पंचायती राज विभाग के कर्मचारी आदि का टीकाकरण किया जाएगा। अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है।उत्तराखंड में सभी जिलों को कोरोना जोन से मुक्त कर दिया गया है। इसके लिहाज से उत्तराखंड कोरोना के संक्रमण से काफी हद तक रिकवर हो रहा है। लेकिन इसी के साथ उत्तराखंड सरकार ने लोगों से अभी सावधानी बरतने को कहा है।
आज उत्तराखंड सरकार को केंद्र से टीकाकरण के लिए मिलेंगे 1 लाख 40 हजार वैक्सीन की खुराक
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -