पूरे देश में कोरोना वैक़्सीन का टीका 16 जनवरी से लगाया जा रहा है। उत्तराखंड में भी इसकी अच्छी शुरुआत हो रही है। वही आज अल्मोड़ा जिले में कोरोना वैक़्सीन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। दूसरे चरण में अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टीकाकरण के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में पहले दिन करीब 800 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। आज बेस अस्पताल अल्मोड़ा, जिला अस्पताल, रानीखेत, चौखुटिया, भिकियासैंण, धौलादेवी, द्वाराहाट, सोमेश्वर, लमगड़ा, स्याल्दे, सल्ट, ताड़ीखेत में टीकाकरण होगा।आज से टीकाकरण का यह दूसरा चरण शुरू हो गया है। जिसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।
- Advertisment -