उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में मौसम में बदलाव का अनुमान जताया गया है। राज्य के 2500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल क्षेत्र के अनेक स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। कुमाऊं क्षेत्र में भी कहीं-कहीं बहुल हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भयानक शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है। 29 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ जैसे सीमांत जनपदों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है, लेकिन उसके बाद मौसम शुष्क रहेगा। 30 दिसंबर और उसके बाद नए साल के मौके पर मौसम ठंडा रहेगा।
उत्तराखंड में होगा मौसम में बदलाव, उत्तराखंड में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -