देश में कोरोना के नए आंकड़े बड़ा रिकॉर्ड छूते जा रहे हैं जिससे पूरा देश चिंतित है। वही एक बार फिर से कोरोना महामारी के खौफ के कारण लोग बड़ी संख्या में अपने घर जा रहे हैं। जिससे कोरोना महामारी का खतरा अधिक हो सकता है। वही उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। करीब तीन महीने बाद एक दिन में में सबसे ज्यादा 200 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। हरिद्वार में सबसे ज्यादा 71, देहरादून में 63, नैनीताल में 22, ऊधमसिंह नगर में 14, अल्मोड़ा में 1, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी में 8-8 और पिथौरागढ़ में 5 संक्रमित मिले हैं। वही देशभर में कोविड-19 टीके की 5.21 करोड़ से अधिक खुराक लाभार्थियों को लगाई जा चुकी है। जिन लोगों को टीके लगाए गए हैं, उनमें से 79,56,925 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गई है और 50,47,927 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा अग्रिम मोर्चे के 84,33,875 कर्मियों को पहली और 32,02,183 एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक आयु के 2,26,01,622 लाभार्थियों और अन्य बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के 49,54,848 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई है। अब तक 5.21 से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके बावजूद भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है जिससे सरकार चिंतित है। इसके लिए सरकार को जल्द कदम उठाने होंगे नहीं तो यह खतरा एक बार फिर विकराल रूप ले सकता है।
- Advertisment -