उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दुल्हन और दूल्हे के बाद 14 बाराती भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । बारातियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मसूरी अस्पताल के एक डॉक्टर ने की । स्वास्थ्य विभाग ने बताया कावली रोड पर बीते दिन हुए बरात का दूल्हा कोरोना संक्रमित पाया गया था , जिसके बाद से ही बारात में शामिल हुए 12 दिनों से लेकर दुल्हन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए । दुल्हन समेत 14 लोगों की रिपोर्ट सैंपल जांच में पॉजिटिव पाई गई है । दुल्हन समेत 14 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है । रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन लोगों को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है ।
रविवार को देहरादून जिले में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं । जिसमें से 6 सेना के जवान और 6 जून हस्पताल में पहले से भर्ती मरीज शामिल है , वही दो लोग विकास नगर के एक गांव के रहने वाले हैं । मसूरी के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर समेत चार लोगों और चार मरीजों को भी कोरोना की पुष्टि की गई है ।
मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम दून हॉस्पिटल में भर्ती करवा रही है । और दूल्हे और दुल्हन के संपर्क में आए लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग उनके पहचान की पुष्टि करने में जुटी हुई है जिसके बाद उन सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा ।