भारत भूमि की हिफाजत में सीमा पर तैनात एक और जांबाज की शहादत ने देश को झकझोर दिया है। सियाचिन बॉर्डर पर तैनात पहाड़ का लाल देश हित में अपने कर्तव्य पथ पर शहादत को प्राप्त हो गया है। हिमाचल प्रदेश के सोलन निवासी बिलजंग गुरुंग सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए है। बताया जा रहा है कि शहीद बिलजंग बीते 3 दिसंबर को खराब मौसम के चलते अपनी पोस्ट पर निगरानी के दौरान हिम स्लाइड का शिकार हो गए थे। बर्फ में पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरे। कई घंटो की कड़ी मेहनत के बाद मृतावस्था में उन्हें खाई से बाहर निकाला गया। जवान की शहादत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शहीद जवान की पत्नी ने वीडियो कॉल करके पति के अंतिम दर्शन किए शहीद जवान की पत्नी 8 महीने की गर्भवती है। शहीद जवान की पत्नी इस समय अपने परिवार वालो के साथ नेपाल में है।