भारत ने चीन को एक और बड़ा झटका दिया है। एक बार फिर भारत सरकार ने चीन के मोबाइल एप्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चीन के 27 ऐसे एप्स को प्रतिबंधित कर दिया गया है जो ऑनलाइन लोन दे रहे थे। इससे चीन को भारत से एक और बड़ा झटका मिला है। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को गृह मंत्रालय की तरफ से भेज गए पत्र में 27 लोन देने वाले एप्स को प्रतिबंधित करने की बात कही गई थी। इन सभी एप्स को इन्फोर्मेशन टेक्नॉलजी एक्ट 2000 के सेक्शन 69A के तहत बैन किया गया है। यह जानकारी केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में दी। ये एप्स ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी कर रहे थे। पिछले साल 12 लोगों के ऑफ़लाइन उपकरण लोन लेने के कारण आत्महत्या करने की बात सामने आई थी। जिसके बाद से ही इनपर कार्रवाई की मांग की जा रही थी।है इससे पहले पिछले साल सीमा पर हिंसक झड़प के बाद टिक टाॅक सहित कई चीनी एप्स को भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए बैन कर दिया गया था। जिसमें भारत सरकार ने चीन की 43 और मोबाइल ऐप्स को बैन किया था। भारत सरकार ने इन ऐप्स को भारत की रक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बताते हुए ये कदम उठाया था। इससे पहले जून, जुलाई और सितंबर में भी चीनी ऐप्स पर बैन लगाया गया था। अब तक 267 ऐप्स पर बैन लग चुका है।
- Advertisment -