उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। जिससे जंगलों को बहुत नुकसान हो रहा है। जंगलों की आग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वन कर्मी एक जंगल की आग बुझा रहे हैं तो दूसरा जंगल धधक जा रहा है। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग कम होने के बजाए विकराल रूप ही लेती जा रही है। इससे वन क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ गई है। उत्तराखंड में अभी 40 जगहों पर आग लगी है। चौबीस घंटों में ही 63 हेक्टेअर जंगल बर्बाद हो गए हैं। इस आग से वन्य जीवों का जीवन खतरे में पड़ गया है। उत्तराखंड के हर जिले में इस वक्त आग की कोई न कोई घटना सामने आ रही हैं। उत्तराखंड में जंगल की आग बेकाबू हो चुकी है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक आग ने तांडव मचाया हुआ है। जिससे राज्य सरकार भी चिंतित है। जंगल में लगी आग की वजह से अब तक 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुुुुकी है। जिसके बाद सरकार ने वन अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां पर रोक लगा दी है।
जंगलों की आग दिन प्रतिदिन ले रही है विकराल रूप, राज्य सरकार की बढ़ी मुश्किलें
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -