उत्तराखंड से जुड़ी एक खबर सामने आई है। उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा। जिसकी तिथि भी तय कर ली गई है। यह बजट सत्र 1 से 10 मार्च तक होगा। बजट 4 मार्च को पेश किया जाएगा। उत्तराखंड की कैबिनेट की बैठक में कई फैसलों पर स्वीकृति की मुहर लगी।इसी के साथ कई अहम फैसले भी लिए गए। इन अहम बिंदुओं में एक बिंदु कुंभ मेला भी है। हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले की गाइडलाइन जारी करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। इसी के साथ जल्द ही कुंभ मेले की एसओपी जारी कर दी जाएगी। ये निर्णय उत्तराखंड कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया। मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई। जिनमें कई अहम फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा, 1 से 10 मार्च तक चलेगा बजट सत्र
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -