टाटा ट्रस्ट ने राज्य में कैंसर के इलाज के लिए विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कदम बढ़ाया है। जिसके लिए सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया के प्रमुख अनिल बलूनी ने टाटा के चेयरमैन रतन टाटा से इस पर आग्रह किया था। कैंसर के इलाज के लिए इस संस्थान के हल्द्वानी में बनने की संभावना है। जिस पर सांसद बलूनी ने फेसबुक रतन टाटा को पत्र लिखा, इसमें टाटा ने लिखा, ‘आपने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं युक्त कैंसर संस्थान की आवश्यकता बताई है। इस तरह का अस्पताल बनाए जाने को लेकर पत्र टाटा ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनाथ को भेज दिया गया है। अस्पताल बनाने की संभावनाओं को तलाशने के लिए वह आपके संपर्क में बने रहेंगे।’ इस पत्र को लेकर बलूनी ने फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर किया है और कहा है कि रतन टाटा ने मेरे पत्र का सकारात्मक जवाब दिया है। जिसके लिए में उनका शुक्रगुज़ार हूँ। इस मामले पर हमारी राज्य सरकार भी गंभीर है। उत्तराखंड में बेहतरीन कैंसर संस्थान खोलने पर जल्द ही काम शुरू होगा। इस संस्थान के हल्द्वानी में बनाए जाने की संभावना है। इससे उत्तराखंड के कैंसर रोगियों को इलाज के लिए बड़ी राहत मिल जाएगी,और उन्हें बाहर राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।
उत्तराखंड में टाटा ट्रस्ट खोलेगा विश्वस्तरीय कैंसर इंस्टीट्यूट, पढ़िए पूरी खबर
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -