देश की बेटियां आज पूरे देश में खुब नाम कमा रही है। देश का ऐसा कोई काम नहीं जिसमें वह माहिर न हो। ऐसी ही एक बेटी है उत्तराखंड की। देहरादून के चकराता की रहने वाली होनहार बेटी स्वाति तोमर ऐसे ही लोगों में शामिल है। जौनसार की रहने वाली स्वाति तोमर जूडो-कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं। कई स्टेट और नेशनल लेवल चैंपियनशिप जीतने वाली स्वाति अपने हुनर का इस्तेमाल कर दूसरी बेटियों को आत्मनिर्भर बना रही हैं। वो पिछले पांच साल से स्कूलों में पढ़ रही क्षेत्र की बालिकाओं को कराटे की निशुल्क ट्रेनिंग दे रही हैं। स्वाति पहाड़ की बेटियां आत्मरक्षा के गुर सीख रही हैं। स्वाति पछवादून और जौनसार-बावर के त्यूणी, बाड़वाला, कालसी, हरबर्टपुर और सेलाकुई के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली करीब 5 सौ बेटियों को निशुल्क कराटे प्रशिक्षण दे चुकी हैं। वह आगे भी बच्चियों को यह सिखाकर बेहतर भविष्य बनाने की राह में है। स्वाति आज की लड़कियों के लिए एक बड़ी मिसाल है और स्वाति ने यह साबित कर दिया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं है।
उत्तराखंड की स्वाति अपने हुनर का इस्तेमाल कर दूसरी बेटियों को बना रही है आत्मनिर्भर, पहाड़ की बेटियों के लिए है एक मिसाल
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -