उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का गोलज्यू मंदिर की अपनी एक प्रसिद्धि है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में अपनी मुराद लेकर यहां आते है। वही इस मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में आस्था के प्रतीक गोल्ज्यू मंदिर में स्थानीय प्रशासन की ओर से मंदिर की सुरक्षा के लिए गार्ड नियुक्ति तथा प्रबंधक की नियुक्ति प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस मामले की सुनवाई 26 फरवरी को तय हुई है। सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की गई है उस याचिका में कहा था कि चितई गोल्ज्यू मंदिर में हर साल लाखों का चढ़ावा आता है, मगर मंदिर के पुजारी परिवार इस पैसे पर अपना अधिकार समझते हैं। याचिका में चितई गोल्ज्यू के मंदिर का ट्रस्ट बनाने की मांग कोर्ट से की गई है। इसी की सुनवाई 26 फरवरी को तय की गई है।