उत्तराखंड में 8 फरवरी से सभी विद्यालय खुलने जा रहे हैं। इससे विद्यार्थी स्कूल में पढ़ाई कर सकेंगे और अपने संदेह दूर करेंगे। कोरोना काल में सभी विद्यालय लंबे समय से बंद थे। जिस कारण से बच्चों को आनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा था। लंबे अर्से के बाद स्कूल खोले गए हैं। कक्षा 6 से कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए अब स्कूल खुलने को लेकर संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसी के साथ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने स्कूलों को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा अभिभावकों से अन्य तरह का शुल्क वसूलता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना की वजह से हर गतिविधि पर असर पड़ा है। इसी की वजह से बच्चों की पढ़ाई को भी खासा नुकसान हुआ है। इसीलिए सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि अभिभावकों से ट्यूशन फीस के अलावा कोई भी अन्य फीस ना ली जाए। ऐसा किए जाने पर उस स्कूल पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावकों से ट्यूशन फीस के अतिरिक्त अन्य फीस लेने पर होगी कड़ी कार्रवाई, सरकार ने चेतावनी की जारी
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -