किसान कानूनों को लेकर पूरे देश में सरकार के विरुद्ध किसानों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। बीते कुछ वक़्त से किसान सरकार के विरुद्ध अपना गुस्सा जता रहे हैं। वहीं उनके इस विरोध प्रदर्शनों में देश की कई बड़ी हस्तियां भी समर्थ में उतर रही है। कई फिल्मी सितारे भी किसानों के विरोध प्रदर्शनों का समर्थन कर रहे हैं। इन दिनों किसानों के आंदोलन को लेकर पूरे देश में काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। पंजाब हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश के सभी किसान लगातार सड़कों पर उतर आए हैं। किसानों के आंदोलन को लेकर अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी अपनी अपनी राय दे रहे हैं। कंगना राणावत ने इस आंदोलन का विरोध किया है। इसके अलावा मीका सिंह, दिलजीत दोसांझ, हिमांशी खुराना के अलावा कई सितारों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है। अब अभिनेता सोनू सूद(Sonu Sood) ने भी कृषक का समर्थन किया है। अभिनेता सोनू सूद ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट भी किया है। उन्होंने किसानों को पूरा हिंदुस्तान बताया। किसानों की अहमियत बताते हुए सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा कि, ” किसान है हिंदुस्तान”।
किसान है हिंदुस्तान।
— sonu sood (@SonuSood) December 3, 2020
सोनू सूद का यह ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, और सभी इस पर अपनी प्रतिक्रिया में दे रहे हैं। अभिनेता सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और सोशल मीडिया पर हर मुद्दे को लेकर अपनी राय अवश्य रखते हैं। सोशल मीडिया पर उनके विचारों को लोग काफी तवज्जो की देते हैं।