सोनू सूद दिल खोल कर लोगों की मदद करते हैं, और लोग उन्हें आज का सुपरमैन कहते हैं। जो भी उन्हें देखता है वह उसे सुपरमैन कहता है क्योंकि उन्होंने काम ही दिल को छूने वाले किए हैं। रुड़की से एक खबर सामने आई है। यहाँ एक सिक़्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले नीलेश की बेटी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उन्होंने इसके लिए मदद की गुहार लगाई, और सोनू सूद उनकी मदद कर रहे है। बच्ची ओस्टोजेनिक सारकोमा नामक बीमारी से पीड़ित है, जो एक बहुत ही दुर्लभ बीमारी है। जैसे ही सोनू सूद को इस बारे में पता चला, उन्होंने अस्पताल में ही चेक भेजकर लड़की के इलाज के लिए मदद की है। वे कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के बाद से ही मुसीबत में फंसे हर शख्स की मदद कर रहे है जो उनसे मदद की मांग करते हैं। इस बार सोनू सूद ने रुड़की के एक बच्ची की जान बचाने में मदद की है। निलेश की बेटी चाहत करीब ढाई साल से ऑस्टियोजेनिक सर्कोमा नाम की हड्डी बनाने वाली कोशिकाओं के कैंसर की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। इसका प्रभाव बच्ची के बाएं पैर पर है। दरअसल, बच्ची एक बार साइकिल चलाते हुए गिर गई थी। उसके बाद उसका इलाज कई जगह पर हुआ, लेकिन वो ठीक नहीं हुई, बल्कि बीमारी बढ़ती ही गई। इसके बाद बच्ची को फोर्टिस हॉस्पिटल, दिल्ली में रेफर किया गया वहां से उसे टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई रेफर किया गया। अगस्त में संक्रमण बढ़ने पर बेटी के बाएं पैर को काटना पड़ा। निलेश मिश्रा की आय काफी कम होने और इलाज के चलते नौकरी नहीं कर पाने से भारी आर्थिक तंगी आ गई। ऐसे में फोर्टिस अस्पताल की चिकित्सक डॉ. साधना अग्रवाल के पति डॉ. संजय अग्रवाल ने उनकी मदद की कोशिश की और किसी तरह फिल्म अभिनेता सोनू सूद से संपर्क कर लिया। पीड़ित बच्ची के जनवरी तक के इलाज के लिए सोनू सूद की टीम ने 1 लाख 22 हजार का चेक बच्ची के पिता को मुंबई में सौंपा है। ट्विटर के जरिए सोनू सूद से संपर्क करने वाले डॉ. संजय अग्रवाल और पिता बच्ची के पिता ने सोनू सूद का दिल से आभार जताया है।
उत्तराखंड की बच्ची की मदद को आगे आए सोनू सूद, दुर्लभ बीमारी से जूझ रही है बच्ची
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -