पूरे देश में सर्दी ने अपने पैर जमा लिए है। बारिश के बाद अनेक राज्यों में ठंड बहुत अधिक बढ़ गई है। मुख्य रूप से उत्तर एवं मध्य भारत इससे अधिक प्रभावित हुए हैं। उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर राजस्थान, बिहार और हरियाणा में सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा। उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक हुई भारी बर्फबारी के कारण ही अब मैदानी शहरों में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। उत्तराखंड, हिमाचल से लेकर जम्मू कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है। इन राज्यों की ज्यादातर जगहों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। केदारनाथ धाम में 4 फीट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है। केदारनाथ धाम को जोड़ने वाला 18 किमी पैदल मार्ग भी बर्फ से ढ़क चुका है। जिससे आने वाले दिनों में ठंड और अधिक बढ़ेगी।
उत्तराखंड में हुई बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड, केदारनाथ धाम में हुई 4 फीट से अधिक बर्फबारी
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -