पीड़िता के पिता भी बेहद गरीब हैं। वो तो पीड़िता की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी कि अपने साथ होने वाले इस जुर्म के खिलाफ उसने आवाज उठाई और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। चलिए अब आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुल्हाड की निवासी 15 वर्षीय नाबालिक लड़की 13 जुलाई की सुबह दूध लेकर अपने घर जा रही थी कि तभी वहां पर मल्ली सतपुली का रहने वाला युवक सागर उसे जबरन अपने गौशाला में ले गया।आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की मगर तभी अचानक युवक के दादाजी वहां पर आ गए और युवक ने उसे छोड़ दिया। पीड़िता द्वारा पटवारी के पास 14 जुलाई को इस बात की रिपोर्ट भी की गई थी परंतु यह घटना थाना क्षेत्र सतपुली में होने के कारण अभी तक और किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो पाई है। वहीं पीड़ित पक्ष थाने में शिकायत दर्ज करवाने आया।
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता का यह कहना है उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वह नीची जाति की भी है जिस वजह से सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है