उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसे में सरकार भी चिंतित है। कोरोना वायरस ने पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है। उत्तराखंड राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 87,376 हो गया है जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 1439 हो गया है। ऐसे में उत्तराखण्ड राज्य से एक बड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के अंतर्गत नगर क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। यहां कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। गंगोलीहाट में अब तक 273 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए और कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने गंगोलीहाट में 48 घंटे के लिए बंद रखने का फैसला लिया है। यहाँ सब 23 से 24 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी हो गया है। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानें, होटल, बैंक, पोस्ट ऑफिस,गैर-सरकारी कार्यालयों बंद रखने का निर्णय लिया गया है। पूर्ण बंदी के दौरान, अति आवश्यक सेवा दूध, मेडिकल स्टोर सुबह 9 से दिन में 12 बजे तक खुले रहेंगे। इन नियमों का सख़्ती से पालन किया जाना अनिवार्य है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में लगा 48 घंटे का लाॅकडाउन
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -