उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा में लापता लोगों की तलाश जारी है। बचाव दल लगातार मलबा हटाने में लगा है। 7 फरवरी को आई भीषण आपदा ने सब कुछ तबाह कर दिया जिसमें बहुत सी जिंदगियां भी समा गई। 7 फरवरी को आई आपदा के बाद से अभी तक रेस्क्यू अभियान जारी है। टनल (सुरंग) से पानी और मलबा कुछ हद तक साफ होने के बाद गुरुवार को दो और शव टनल से मिले। इस तरह टनल से अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं। टनल में अभी भी मलबा व पानी हटाने का काम जारी है। 7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में जल प्रलय से आई तबाही ने सभी को भारी जख्म दिए हैं। ऋषिगंगा की आपदा ने कई परिवारों को कभी न भरने वाले जख्म दे दिए। किसी ने बेटा, किसी ने पति तो किसी ने पत्नी को इस आपदा में खो दिया। क्षेत्र के कई घरों में दुखों का सैलाब उमड़ा हुआ है। आपदा में लापता 204 लोगों में से 61 शव मिल चुके हैं जबकि 143 अभी भी लापता हैं। वहीं 27 मानव अंग भी अलग-अलग स्थानों से बरामद हुए हैं। वहीं टनल से पानी निकालने के बाद से यहां फिर से मलबा हटाने का काम जारी है।
- Advertisment -