उत्तराखंड में सरकार स्कूलों को खोलने के लिए तैयार है। जिसके लिए सरकार ने निर्देश भी जारी कर दिए है। 8 फरवरी से उत्तराखंड के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल खुल जाएंगे। 30 जनवरी को हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर हरी झंडी दे दी है। स्कूल खोलने के आदेश निर्देश सरकार ने पहले ही दे दिए थे। अब सरकार इसके लिए एसओपी जारी करेगी।एसओपी का पालन करते हुए स्कूल 6 से 12वीं तक की क्लास के बच्चों के लिए कक्षाएं ऑफ लाइन होंगी। शनिवार को हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में इसमें अंतिम मुहर लग गई है। 8 तारीख को स्कूल खोलने के लिए अब सरकार की एसओपी का ही इंतज़ार है।जो कि एक दो दिन में जारी कर दी जाएगी। अब क्लास 6 से ऊपर के बच्चों को 8 फरवरी से स्कूल बुलाया जाएगा। स्कूलों में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग और तमाम नियमों का पालन करना होगा। इन सभी का विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उत्तराखंड में 8 फरवरी से खुलेंगे विद्यालय, 6 से 12 तक की कक्षाएं होंगी संचालित
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -