इन दिनों रुद्रप्रयाग क्षेत्र में चार धाम परियोजना का कार्य चल रहा है, जिस कारण कई व्यापारियों की दुकानों को भी हटाया जाएगा। इसी बीच रुद्रप्रयाग में चार धाम परियोजना के तहत एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसने नगर पालिका को मुसीबत में डाल दिया है। रुद्रप्रयाग की नगर पालिका के सभासद का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सभासद सरकारी भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए व्यापारी से कुल एक लाख तक की रिश्वत की डिमांड कर रहा है। सभासद की यह ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए है।नगर पालिका ने इसके लिए एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही है।
इन दुकानों को हटाने के पीछे बहुत बड़ी गड़बड़ चल रही है जिसकी भनक उच्च प्रशासन को भी नहीं है। नगर पालिका का एक सभासद दुकानों में से एक व्यापारी को अतिक्रमण को ना तोड़ने व सरकारी भूमि पर कब्जा के लिए 1 लाख की मांग कर रहा है। सभासद द्वारा नगर में सरकारी भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए 25,000 से लेकर 1 लाख तक की मांग की जा रही है। इसके पीछे कई लोगों के नाम से पर्दाफाश होना बाकी है। पालिकाध्यक्ष को भेजे गए पत्र के बाद अब आॅडियो की भी उच्च स्तरीय तौर पर जांच की जाएगी।
रूद्रप्रयाग : नगरपालिका सभासद द्वारा कमीशन लेकर सरकारी जमीन का सौदा..ऑडियो वायरल
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -