जौनपुर विकासखंड के खरक और मेलगढ गांव में आजादी के 73 साल बाद भी सड़क नहीं पहुंच पाई है। सरकार से सुमनक्यारी-बणगांव-सुरांसू-खरकगांव तक 12 किमी लंबी सड़क बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति 17 वर्ष पहले ही मिल चुकी थी। लेकिन, 10 किमी सड़क बनाने के बाद काम बंद कर दिया गया। स्थानीय लोग इसको लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक यहाँ सड़क नहीं पहुंची। वर्ष 2003 में सुमनक्यारी से खरक गांव तक 12 किमी लंबी सड़क के निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) थत्यूड़ डिविजन को दिया गया था। 2004 में इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ, वर्ष 2007 में सड़क बनकर तैयार हो गई। इसके बाद अचानक काम को रोक दिया गया। जो 13 से अभी तक नहीं हुआ। इसकी वजह ग्रामीणों ने कई बार लोनिवि के अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटे, मगर कोई भी जवाब नहीं मिला। सड़क न होने पर मरीजों की जिदंगी के साथ भी डर बना रहता है।
जौनपुर विकासखंड के खरक और मेलगढ गांव में आजादी के 73 साल बाद भी नहीं पहुंची सड़क।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -