देश में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन दिल को झकझोर देने वाली घटनाएं सामने आती है। उत्तराखंड से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने एक परिवार की खुशियों को छीन लिया। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक बेहद भयानक सड़क हादसा हुआ, इसमें एक बाइक सवार युवक की वही पर मृत्यु हो गई है। हादसा दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर मलकपुर चुंगी के नजदीक डम-डम चौक पर हुआ। मंगलौर का 28 वर्षीय युवक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जिसके बाद से घटनास्थल पर हंगामा मचा हुआ है। पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक की खोजबीन कर रही है मगर अभी तक वह नहीं मिला है। पुलिस ने घटनास्थल पर मृतक के पास से मिली आईडी प्रूफ से उसकी पहचान की। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई है जो कि मंगलौर के झबरिन का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उस को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। ट्रक चालक की खोजबीन की जा रही है।
- Advertisment -