उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा के बाद सभी देशों से दुख व्यक्त किया है और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है। वही चमोली आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश जारी है। वही चमोली के तपोवन में एनटीपीसी की विष्णुगाड परियोजना की मुख्य टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लापता व्यक्तियों में से अभी तक 56 के शव मिल चुके हैं। 148 अन्य की तलाश जारी है। उत्तराखंड के आपदा ग्रस्त क्षेत्र से 58 मानव शव एवं 22 मानव अंग बरामद किए गए। इनमें से 28 शव और एक मानव अंग की पहचान हुई है। जिन शवों की पहचान नहीं हो पाई है, उनका डीएनए सुरक्षित रख लिया गया है। आपदा में लापदा परिजनों की तलाश में आए 55 लोगों के डीएनए सैंपल भी भविष्य में जांच-शिनाख्त के लिए सुरक्षित रख लिए गए हैं।आपदा प्रभावित क्षेत्र में अब तक 56 शव मिल चुके हैं। जिनमें 30 की पहचान हो पाई है। इस बीच बचाव दल ने पावर प्रोजेक्ट के दूसरी तरफ ओर भी मलबे की सफाई को तेजी से करना शुरू कर दिया है। आपदा के इतने दिन बीत जाने के बाद टनल में फंसे किसी भी व्यक्ति का जिंदा बचना बहुत मुश्किल है। एनडीआरएफ ओर एसडीआरएफ की टीमें लगातार खोज अभियान में लगी हैं। जिसके लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।
- Advertisment -